scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहुंदै मोटर ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी क्षेत्र में अनुसंधान बढ़ाने के लिए आईआईटी से किया गठजोड़

हुंदै मोटर ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी क्षेत्र में अनुसंधान बढ़ाने के लिए आईआईटी से किया गठजोड़

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) हुंदै मोटर ग्रुप ने बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में अनुसंधान को गति देने के लिए तीन आईआईटी संस्थानों के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इसमें पांच वर्षों में 70 लाख डॉलर का निवेश होने का अनुमान है।

वाहन समेत कई क्षेत्रों में मौजूदगी रखने वाले दक्षिण कोरियाई समूह ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास के साथ गठजोड़ किया है।

हुंदै मोटर ग्रुप ने आईआईटी के साथ बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन (विद्युतीकरण) से संबंधित अनुसंधान संयुक्त रूप से करने के लिए 2025 से 2029 तक पांच वर्षों में लगभग 70 लाख डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

समूह ने बयान में कहा कि सहयोग के तहत आईआईटी दिल्ली परिसर में हुंदै उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना की जाएगी और हुंदै मोटर ग्रुप के प्रायोजन के माध्यम से संचालित होगी।

उन्होंने कहा कि हुंदै उत्कृष्टता केंद्र का प्राथमिक उद्देश्य बैटरी और विद्युतीकरण में प्रगति को आगे बढ़ाना है, जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments