scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमखेलबाबोविच के गोल से डेम्पो एससी ने नामधारी एफसी को हराया

बाबोविच के गोल से डेम्पो एससी ने नामधारी एफसी को हराया

Text Size:

लुधियाना, तीन दिसंबर (भाषा) डेम्पो एससी ने मंगलवार को यहां मातिजा बाबोविच के दूसरे हाफ में किये गये गोल से आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दौर के मुकाबले में नामधारी एफसी को 1-0 से मात दी।

बाबोविच ने 47वें मिनट में डेम्पो एससी के लिए गोल दागा।

यह डेम्पो एससी की लगातार दूसरी जीत है जिससे वह सात अंक लेकर फिलहाल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पिछले हफ्ते डेम्पो एफसी ने शिलांग लाजोंग को 2-0 से मात दी थी।

वहीं नामधारी एफसी एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया और एक अंक लेकर 10वें स्थान पर है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments