scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशउत्तरकाशी में निषेधाज्ञा के बीच शांति का माहौल

उत्तरकाशी में निषेधाज्ञा के बीच शांति का माहौल

Text Size:

देहरादून, दो दिसंबर (भाषा) एक हिंदूवादी संगठन द्वारा यहां एक मस्जिद के खिलाफ आयोजित ‘महापंचायत’ के एक दिन बाद सोमवार को शहर में शांति बनी रही जबकि विवादों में आए धार्मिक स्थल के चारों ओर निषेधाज्ञा लागू है।

रविवार को आयोजित महापंचायत के मद्देनजर प्रशासन ने मस्जिद के 50 मीटर के दायरे में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया।

हालांकि, रामलीला मैदान में महापंचायत के एक दिन बाद शहर में शांति का माहौल है। क्षेत्र में सुरक्षा बल अभी भी तैनात हैं।

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने महापंचायत के लिए हिंदुवादी संगठनों को 15 शर्तों के साथ अनुमति दी थी जिसमें नफरती भाषण न दिए जाने, रैली नहीं निकालने, धार्मिक भावनाएं नहीं भड़काने और शांति और व्यवस्था कायम रखने जैसी शर्ते शामिल थीं।

तेलंगाना की गोशामहल सीट से भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के विवादित विधायक टी. राजा सिंह ने भी महापंचायत को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ की तरह ‘भूमि जिहादियों’ को सबक सिखाने की अपील की थी।

राजा सिंह ने कहा कि वह हैदराबाद से यहां मुख्यमंत्री धामी से कहने आए हैं कि वह योगी आदित्यनाथ से चाय पर चर्चा करें।

उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने कहा, ‘‘शहर में शांति है। किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के ‘जिहाद’ को देखते हुए 15 दिन बाद प्रदेश के सभी जिलों में अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

मस्जिद के खिलाफ आंदोलन को धार देने वाले स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि महापंचायत में कुछ बड़ी घोषणा होनी चाहिए थी जो नहीं हुई।

भाषा सं दीप्ति

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments