scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशभाकपा ने वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

भाकपा ने वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता पी संदोष कुमार ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया और उन पर अपने मंत्रालय से जुड़े आंकड़े को लेकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया।

भाकपा जारी एक बयान के अनुसार, रेल कर्मचारियों की सुरक्षा पर पार्टी सांसद पीपी सुनीर द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने 2014-15 से 2023-24 तक 10 साल की अवधि में 65 मौतों और 569 लोगों के घायल होने का आंकड़ा दिया था।

पार्टी का कहना है कि आठ दिसंबर, 2023 को राज्यसभा में एक उत्तर में मंत्रालय ने कहा कि पिछले पांच वर्षों (2019-20 से 27 नवंबर, 2023 तक) में रेल पटरियों पर रखरखाव कार्य के दौरान ट्रेन दुर्घटनाओं के कारण 361 रेल कर्मचारियों की मृत्यु हो गई।

भाकपा ने कहा कि सोमवार को मंत्रालय का जवाब राज्यसभा में उसके द्वारा पहले दिए गए आंकड़ों से बिल्कुल विपरीत है।

पार्टी ने कहा कि सदन को गुमराह करने के लिए मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है।

भाषा हक

हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments