scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशआर जी कर वित्तीय अनियमितता : सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया, अदालत ने स्वीकार नहीं किया

आर जी कर वित्तीय अनियमितता : सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया, अदालत ने स्वीकार नहीं किया

Text Size:

कोलकाता, 29 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को आरजी कर अस्पताल की वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें उसने चिकित्सा प्रतिष्ठान के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को मुख्य आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 100 पन्नों के आरोपपत्र में चार अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए हैं, जिन्हें अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘घोष (जिन्हें निलंबित कर दिया गया है) के अलावा आरोपपत्र में अन्य चार गिरफ्तार आरोपियों – बिप्लब सिंह, अफसर अली, सुमन हाजरा और आशीष पांडे के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने मामले की जांच के समर्थन में कम से कम 1,000 पन्ने भी संलग्न किए हैं।’’

हालांकि, अलीपुर स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपपत्र स्वीकार नहीं किया, क्योंकि राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के लिए आवश्यक आधिकारिक मंजूरी नहीं मिल पाई थी।

भाषा रंजन शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments