scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशबांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा चिंताजनक, सरकार हस्तक्षेप करे: प्रियंका गांधी

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा चिंताजनक, सरकार हस्तक्षेप करे: प्रियंका गांधी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बुधवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि इस मामले में भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और वहां की सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए।

बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया था। बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को दास की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया जाए।’’

भाषा हक

हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments