scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री

Text Size:

प्रयागराज, 26 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने यहां विश्वविद्यालय के सीनेट परिसर स्थित नार्थ हॉल में बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि यह दीक्षांत समारोह वर्ष 2024 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी जाएगी।

श्रीवास्तव ने बताया कि आठ विद्यार्थियों को मंच पर उपाधि प्रदान की जाएगी जबकि 136 अन्य को परीक्षा अनुभाग द्वारा बाद में उपाधियां प्रदान की जांएगी। कुलपति ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कई नई सुविधाएं शुरू की हैं, जिससे छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

भाषा राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments