scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र चुनाव: मतगणना से पहले एमवीए नेता जयंत पाटिल, संजय राउत, थोराट ने की बैठक

महाराष्ट्र चुनाव: मतगणना से पहले एमवीए नेता जयंत पाटिल, संजय राउत, थोराट ने की बैठक

Text Size:

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना में 48 घंटे से भी कम समय शेष रह जाने के बीच, बृहस्पतिवार को विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं ने एक बैठक की।

बैठक में कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और सतेज पाटिल, शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल शामिल हुए।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए मतदान के बाद ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में सत्तारूढ़ महायुति की जीत का पूर्वानुमान किया गया है, इसलिए यह बैठक काफी मायने रखती है।

महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को मतदान हुआ। शनिवार को मतगणना होगी।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments