scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशराजस्थान: सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की, संसदीय प्रणाली को समझा

राजस्थान: सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की, संसदीय प्रणाली को समझा

Text Size:

जयपुर, 21 नवम्बर (भाषा) सिंगापुर से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यहां राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार मुलाकात की। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

देवनानी ने प्रतिनिधिमंडल के नेता और वरिष्ठ राज्य मंत्री जेबिल पुथुचेरी को राजस्थान विधानसभा भवन की प्रतिकृति भेंट कर उनका अभिवादन किया।

प्रवक्ता के अनुसार, सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल ने देवनानी से राजस्थान विधानसभा की संसदीय प्रणाली की व्यवस्थाओं और सदन संचालन की परम्पराओं को बारीकी से समझा।

उन्होंने बताया कि देवनानी ने प्रतिनिधिमंडल को सदन की बैठकों, कार्य विन्यास, कार्य सूची, प्रश्नों, पर्ची व्यवस्था, लोक महत्व के विषयों पर स्थगन प्रस्ताव, विधेयकों के पुनः स्थापन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

देवनानी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और जापान के विधान मंडलों की अध्ययन यात्रा करके लौटे हैं।

दल ने विधानसभा के राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को भी देखा।

सिंगापुर से आये दल में वरिष्ठ राज्य मंत्री जेनिल पुथुचेरी, डेसमड टैन कोक मॅग, गेन सियो हुआंग, शॉन हुआंग, जी याओ क्यान, राचेल ऑग व सक्तियादी सुपाट शामिल थे।

इसके साथ ही असम विधानसभा की समिति ने भी बृहस्पतिवार को विधानसभा में देवनानी से मुलाकात की।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments