scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमोग्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खटीमा फाइबर्स का किया अधिग्रहण

मोग्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खटीमा फाइबर्स का किया अधिग्रहण

Text Size:

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स मंच मोग्लिक्स ने कागज बनाने वाली कंपनी खटीमा फाइबर्स का 80 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि इससे मंच के उत्पाद खंड का विस्तार करने तथा वृद्धि में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

मोग्लिक्स ने बयान में कहा, यह अधिग्रहण मोग्लिक्स की हाल ही में 12 से अधिक शहरों में नेक्स्ट डे डिलीवरी की शुरूआत से मेल खाता है जिसे जल्द ही बिजनेस-टू-बिजनेस खंड की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए 40 शहरों तक विस्तारित किया जाएगा। इस सौदे का कुल आकार 80 करोड़ रुपये है।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल गर्ग ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण न केवल हमारी विनिर्माण पहुंच का विस्तार करता है बल्कि हमें बाजार की गतिशील मांगों को पूरा करने में सक्षम बनाता है…’’

मोग्लिक्स ने साथ ही कहा कि कंपनी अपनी व्यावसायिक विकास योजनाओं के तहत पांच नई विनिर्माण श्रेणियों में विस्तार करने पर भी विचार कर रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments