scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशफूलपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में 43.4 प्रतिशत मतदान

फूलपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में 43.4 प्रतिशत मतदान

Text Size:

प्रयागराज, 20 नवंबर (भाषा) प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और इस सीट पर 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिलाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस आयुक्त तरुण गाबा सहित प्रशासन के शीर्ष अधिकारी सक्रिय रहे।

मतदान 50 प्रतिशत से कम रहने की वजह के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि इस चुनाव से किसी की सरकार नहीं बनने जा रही, इसलिए लोगों में मतदान को लेकर थोड़ी उदासीनता रही। हालांकि शाम तक मतदान में सुधार हुआ और फूलपुर में 43.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी ने जिला प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थक काफी मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया। हालांकि सिद्दीकी ने विश्वास जताया कि वह कम अंतर से ही सही, चुनाव जीत रहे हैं।

फूलपुर सीट पर भाजपा ने दीपक पटेल, समाजवादी पार्टी ने मुजतबा सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जितेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments