देहरादून, 20 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार शाम पांच बजे तक 56 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पांच बजे तक क्षेत्र के 56.78 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
इससे पहले, सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा । सुबह मतदान की गति धीमी रही लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आई ।
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 130 पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे ‘वेबकास्टिंग’ (इंटरनेट पर सीधा प्रसारण) के जरिए लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी जिला एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय और निर्वाचन आयोग से हो रही है।
विधानसभा क्षेत्र में 90,875 मतदाता हैं जिसमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। उपचुनाव का नतीजा 23 नवंबर को घोषित होगा ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शैलारानी रावत के इस वर्ष जुलाई में निधन होने के कारण रिक्त हुई केदारनाथ सीट रिक्त हो गई थी। अब सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। नौटियाल और रावत दोनों ही प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।
वर्ष 2017 में केदारनाथ सीट से पहली बार विधायक बने 54 वर्षीय रावत को 2022 के विधानसभा चुनावों में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। नौटियाल दो बार-2002 और 2007 में केदारनाथ सीट से विधायक रह चुकी हैं जबकि 2012 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था । पचपन वर्षीय नौटियाल फिलहाल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
भाजपा के सामने जहां इस सीट को अपने कब्जे में बरकरार रखने की चुनौती है वहीं कांग्रेस बदरीनाथ के बाद एक बार फिर केदारनाथ में सत्ताधारी दल को पटखनी देने की कोशिश में है।
भाषा दीप्ति नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.