नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) बल्ब, ट्यूबलाइट जैसे बिजली के उपभोक्ता सामान बनाने वाली हैवेल्स इंडिया लि. राजस्थान के घिलोठ में रेफ्रिजरेटर बनाने का कारखाना लगाने के लिए 480 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने घिलोठ में कारखाना लगाने का फैसला किया है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि वह घिलोठ में रेफ्रिजरेटर बनाने के लिए एक नया संयंत्र स्थापित करने की संभावना तलाश रही है।
हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रस्तावित कारखाने की क्षमता 14 लाख इकाई की होगी।
इस विनिर्माण संयंत्र में लगभग 480 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। प्रस्तावित क्षमता वित्त वर्ष 2026-27 की दूसरी तिमाही तक जुड़ने की संभावना है। निवेश राशि का वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.