scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशसेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Text Size:

जम्मू, 19 नवंबर (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सैनिकों से अभियान संचालन में अनुकरणीय पेशेवर मानदंड बनाए रखने का आह्वान किया।

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने यह समीक्षा पिछले सप्ताह जिले में दो आतंकवादी घटनाओं की पृष्ठभूमि में की है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में विशेष बलों के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए थे जबकि तीन जवान घायल हो गए। आतंकवादियों ने इससे पहले 11 नवंबर और आठ नवंबर को दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या कर दी थी।

सेना के कमांडर ने सोमवार को यह दौरा किया। इस दौरान उन्हें सैन्य तैयारियों और क्षेत्र में चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी गई।

उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने जीओसी व्हाइट नाइट कोर और जीओसी सीआईएफ (डी) के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए किश्तवाड़ का दौरा किया।’’

पोस्ट में जानकारी दी गई कि सेना के कमांडर ने सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की तथा सभी रैंक के जवानों से अनुकरणीय पेशेवर मानदंड बनाए रखने का आह्वान किया।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments