scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतप.एशिया, अफ्रीका में इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री को प्योर ईवी का अरवा इलेक्ट्रिक से करार

प.एशिया, अफ्रीका में इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री को प्योर ईवी का अरवा इलेक्ट्रिक से करार

Text Size:

हैदराबाद, 19 नवंबर (भाषा) प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता प्योर ईवी ने पश्चिम एशिया और अफ्रीका में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के वितरण तथा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अरवा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्युफैक्चरिंग एलएलसी के साथ रणनीतिक सहयोग की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा, इस साझेदारी के तहत प्योर ईवी अगले दो साल में अपने प्रमुख मॉडल ईकोड्रिफ्ट और ईट्रयास्ट एक्स की 50,000 इकाइयों की आपूर्ति करेगी। यह आंकड़ा सालाना 60,000 इकाइयों तक बढ़ने का अनुमान है, जिससे इन उभरते बाजारों में कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी।

प्योर ईवी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक निशांत डोंगरी ने कहा, ‘‘ इस साझेदारी का उद्देश्य उन क्षेत्रों में टिकाऊ परिवहन समाधान को आगे बढ़ाते हुए बिक्री को बढ़ावा देना है, जहां इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का तेजी से इस्तेमाल बढ़ रहा है। यह पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में हमारी उपस्थिति का विस्तार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

अरवा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक अनियन कुट्टी ने कहा, ‘‘ हम प्योर ईवी के साथ यह साझेदारी कर खुश हैं, जिसकी अनुसंधान एवं विकास और उन्नत प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता कुशल तथा विश्वसनीय दोपहिया उत्पादों के विकास को सुनिश्चित करती है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments