scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशहरियाणा ने उपायुक्तों को स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद करने का अधिकार दिया

हरियाणा ने उपायुक्तों को स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद करने का अधिकार दिया

Text Size:

चंडीगढ़, 18 नवंबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर उपायुक्तों को सरकारी और निजी स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद करने के लिए सोमवार को अधिकृत किया।

स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक पत्र में यह अनुमति दी गई। पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित कर सकते हैं और ऑनलाइन कक्षाओं के लिए निर्देश जारी कर सकते हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो जाता, मूल्यांकन में संबंधित जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर को ध्यान में रखा जाना चाहिए।’’

शनिवार को, हरियाणा सरकार ने उपायुक्तों को स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं अस्थायी रूप से स्थगित करने के लिए अधिकृत किया।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments