scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशओडिशा के संबलपुर में करंट लगने से तीन हाथियों की मौत

ओडिशा के संबलपुर में करंट लगने से तीन हाथियों की मौत

Text Size:

संबलपुर, 18 नवंबर (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले में बिजली के तार के संपर्क में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रायराखोल प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अरबिंद मोहंती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संबलपुर जिले के नकटीदेउल इलाके में रविवार रात हुई इस घटना में दो हथिनियों और हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हाथी बिछाई गई विद्युत लाइन के संपर्क में आ गए। उनके मुताबिक, यह तार शिकारियों ने फसलों की रक्षा के लिए जंगली सूअरों को फंसाने के वास्ते बिछाई थी।

वन अधिकारियों की एक विशेष टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। डीएफओ ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

उन्होंने बताया कि हाथियों के अवशेषों को कब्जे में ले लिया गया है। पशु चिकित्सकों की एक टीम पोस्टमार्टम करेगी।

इस बीच, एक अन्य घटना में, रविवार रात संबलपुर जिले के हातीबाड़ी गांव में एक जंगली हाथी ने 55 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गणेश्वर भोई के रूप में हुई है।

भाषा

नोमान धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments