scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसमुन्नति ने टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के लिए नॉर्दर्न फार्मर्स मेगा एफपीओ के साथ की साझेदारी

समुन्नति ने टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के लिए नॉर्दर्न फार्मर्स मेगा एफपीओ के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) कृषि-मूल्य श्रृंखला को बढ़ावा देने वाली कंपनी समुन्नति ने नॉर्दर्न फार्मर्स मेगा एफपीओ के साथ साझेदारी की सोमवार को घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य टिकाऊ कृषि पद्धतियों को मजबूत करना और पूरे उत्तर भारत में किसानों के लिए बाजार पहुंच में सुधार करना है।

बयान के अनुसार, यह साझेदारी 50 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को कच्चेमाल, प्रौद्योगिकी सेवाओं, ऋण और निवेश अवसरों तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी।

चेन्नई स्थित समुन्नति के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार एसजी ने कहा, ‘‘ यह सहयोग किसानों के लिए एक टिकाऊ तथा आर्थिक रूप से व्यवहार्य परिवेश तैयार करने की दिशा में एक कदम है।’’

नॉर्दर्न फार्मर्स मेगा एफपीओ के संस्थापक एवं निदेशक पुनीत सिंह थिंद ने कहा कि यह सहयोग कई उत्तरी राज्यों के किसानों को महत्वपूर्ण संसाधन और बाजार तक पहुंच प्रदान करेगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments