scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशझारखंड के समाज और संस्कृति के लिए खतरा ‘घुसपैठ’ : हिमंत

झारखंड के समाज और संस्कृति के लिए खतरा ‘घुसपैठ’ : हिमंत

Text Size:

रांची, 17 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को दावा किया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड की संस्कृति और समाज के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।

शर्मा ने झारखंड में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) नीत गठबंधन सरकार पर घुसपैठ को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया।

शर्मा ने गोड्डा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में घुस रहे हैं, आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीनें हड़प रहे हैं। वे जमीन और लव जिहाद की कला जानते हैं। वे हमारे समाज और संस्कृति के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।”

शर्मा, झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हैं।

उन्होंने दावा किया कि 1951 में संथाल परगना में 23 लाख हिंदू और दो लाख मुसलमान थे।

शर्मा ने आरोप लगाया, “आज इस क्षेत्र में हिंदुओं की आबादी 1951 में 90 प्रतिशत से घटकर 67 प्रतिशत रह गई है जबकि इस अवधि में मुस्लिम आबादी बढ़कर 31 प्रतिशत हो गई है। झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments