सूरत, 17 नवंबर (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में तेज गति से वाहन चलाने को लेकर चालक के साथ 56 वर्षीय एक व्यक्ति की बहस हो गयी, जिसके बाद उसे कुचलकर मार डाला और टेम्पो से सड़क पर घसीटा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक मयूर मेर (39) को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टेम्पो चालक ने व्यक्ति को कुचल दिया और वाहन से उसे घसीटा, हालांकि उसका (मृतक का) बेटा वाहन रोकने के लिए चालक से गुहार लगाता रहा।
शनिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे रत्नमाला चौराहे पर हुई इस घटना के लिए कतारगाम पुलिस थाने में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि मृतक जितेन्द्र कंथारिया और उनका बेटा ट्रैफिक सिग्नल पर रूके हुए थे तभी टेम्पो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
प्राथमिकी के अनुसार, पिता-पुत्र ने टेम्पो चालक को ठीक से वाहन चलाने के लिए कहा, जिस पर चालक नाराज हो गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा।
तेज गति से वाहन चलाने को लेकर पिता-पुत्र की टेम्पो चालक से तीखी बहस हुई। जब पीड़ित दोपहिया वाहन से उतरकर टेम्पो चालक के पास गया तो चालक ने उसे कुचल दिया और करीब 15 फुट तक उसे घसीटते हुए ले गया।
अधिकारी ने बताया कि कंथारिया की मौके पर ही मौत हो गई।
भाषा शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.