scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगततेलंगाना सरकार के बढ़िया धान पर 500 रुपये बोनस की घोषणा से खेती का रकबा 61 प्रतिशत बढ़ा

तेलंगाना सरकार के बढ़िया धान पर 500 रुपये बोनस की घोषणा से खेती का रकबा 61 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

हैदराबाद, 17 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में चालू खरीफ सत्र में बढ़िया किस्म के धान (सन्ना धान) की खेती का रकबा सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 40 लाख एकड़ हो गया है। सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 25 लाख एकड़ था।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किसानों की सराहना की और कहा कि धान की रिकॉर्ड बुआई हुई।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के तहत बढ़िया किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा है, जिसके चलते सन्ना धान के रकबे में वृद्धि हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने इस खरीफ सत्र से बढ़िया किस्म के धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 500 रुपये बोनस के तौर पर देने घोषणा की है। इसके कारण ही पिछली बार की तुलना में सन्ना धान की खेती का रकबा 61 प्रतिशत बढ़ गया है।’’

दूसरी ओर, कम बढ़िया किस्म के धान की खेती के रकबे में काफी गिरावट आई है जो सत्र के दौरान 41 लाख एकड़ से घटकर 26 लाख एकड़ रह गया है।

कुल धान उत्पादन पिछले साल के 1.46 करोड़ टन की तुलना में 1.5 करोड़ टन रहा।

भाषा खारी शोभना पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments