scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफार्मा उद्योग प्रदर्शनी 26 से 28 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में

फार्मा उद्योग प्रदर्शनी 26 से 28 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) फार्मास्युटिकल उद्योग के आधुनिकीकरण, नवाचार और पर्यावरण अनुकूलता को प्रदर्शित करने वाली सीपीएचआई और पीएमईसी प्रदर्शनी का 17वां संस्करण 26 से 28 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा।

इस वर्ष प्रदर्शनी में 2,000 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे। इनमें अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दक्षिण कोरिया, जापान, मिस्र, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, इटली, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ईरान और ब्रिटेन सहित अन्य देशों से भागीदारी होगी।

आयोजक इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रदर्शनी में 10,000 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे, जो फार्मा उद्योग में सहयोग और नवाचार के लिए एक अद्वितीय स्थान प्रदान करेगा।

बयान में कहा गया है कि प्रमुख प्रदर्शकों में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, बायोकॉन लिमिटेड, ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज लिमिटेड, मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड, हेटेरो लैब्स लिमिटेड, ल्यूपिन लिमिटेड, सिग्नेट एक्सिपिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएसएन लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, सेखमेट फार्मावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, तिरुपति लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, मर्क लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड और अन्य शामिल हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments