देवघर (झारखंड), 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘असली मुद्दों’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने रोजगार सृजन, गरीबी उन्मूलन और महंगाई पर अंकुश लगाने जैसे ‘असली मुद्दों’ से निपटने के लिए कुछ नहीं किया।
यादव ने देवघर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘भाजपा रोजगार सृजन, गरीबी उन्मूलन और महंगाई कम करने जैसे असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के इरादे से धर्म के नाम पर समाज को बांट रही है। भाजपा ने इन मुद्दों से निपटने के लिए कुछ नहीं किया।’
यादव ने आरोप लगाया कि उन्होंने (भाजपा ने) झारखंड में हेमंत सोरने सरकार को गिराने की साजिश रची।
उन्होंने दावा किया कि जब वे विफल रहे तो उन्होंने सोरेन को जेल भेज दिया। भाजपा हमारे संविधान को बदलना और लोकतंत्र को नष्ट करना चाहती है।
उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को झारखंड से बाहर करने की अपील की क्योंकि यह समाज में ‘केवल नफरत फैलाती’ है।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.