ईटानगर, 16 नवंबर (भाषा) चीन से 1962 में हुए युद्ध के दौरान भारतीय सेना के साहस और बलिदान के सम्मान में अरुणाचल प्रदेश के जसवंतगढ़ और न्युकमदुंग समर स्मारकों पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
गुवाहाटी में पदस्थ रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि रविवार को तवांग जिले के जसवंतगढ़ समर स्मारक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा समारोह सोमवार को पश्चिम कामेंग जिले के न्युकमदुंग युद्ध स्मारक पर आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में उन वीर सैनिकों और स्थानीय निवासियों को सम्मानित किया जाएगा, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान एकजुट रहे थे।
समारोह युद्ध की दो महत्वपूर्ण लड़ाइयों, नूरानांग की लड़ाई (17 नवंबर, 1962) और न्यूकमदुंग की लड़ाई (18 नवंबर, 1962) पर केंद्रित होगा।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.