scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकोझिकोड में सहकारी बैंक चुनाव के बीच कांग्रेस और उसके विरोधी गुट में झड़प

कोझिकोड में सहकारी बैंक चुनाव के बीच कांग्रेस और उसके विरोधी गुट में झड़प

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 16 नवंबर (भाषा) केरल के कोझिकोड में शनिवार को सहकारी बैंक चुनाव के बीच मतदान के दौरान उस समय हिंसक झड़प देखने को मिली जब कांग्रेस और उसके विरोधी गुट के सदस्य आपस में भिड़ गए जिसके कारण मतदान प्रक्रिया कुछ घंटों के लिए रोकनी पड़ी।

कोझिकोड शहर के एक मतदान केंद्र पर ‘चेवयूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक’ के लिए मतदान के दौरान दोनों गुटों के बीच पहले तीखी नोकझोंक देखी गई और फिर वे आपस में भिड़ गए। पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद दोनों समूहों को शांत कराया।

बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

समाचार चैनलों पर प्रसारित दृश्यों के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया जिसके कारण ही तीखी नोकझोंक हुई और उनके बीच झड़प शुरू हो गई।

कांग्रेस सांसद एम के राघवन ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थन है और कहा कि इस तरह से मतदान जारी नहीं रह सकता।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी के उन वाहनों पर पथराव किया गया जो समर्थक को मतदान केंद्र पर ला रहे थे।

राघवन और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और फर्जी मतदान तथा इसमें पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया।

दूसरे गुट ने भी कांग्रेस के खिलाफ भी फर्जी मतदान के आरोप लगाए।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और चूंकि दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे ऐसे में मतदान प्रकिया धीमी गति से जारी रही।

पिछले माह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरन ने बैंक चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ने वाले बागियों के एक गुट को धमकी दी थी।

बैंक पूर्व अध्यक्ष जी.सी. प्रशांत के निलंबन के बाद कांग्रेस शासित ‘चेवयूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक’ का चुनाव पार्टी के लिए चुनौती बन गया।

इसके बाद, कार्रवाई के विरोध में कोझिकोड में लगभग 50 पार्टी नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

भाषा खारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments