scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशतमिलनाडु होमगार्ड्स पर लघु फिल्म जारी

तमिलनाडु होमगार्ड्स पर लघु फिल्म जारी

Text Size:

चेन्नई, 16 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय में अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के महानिदेश विवेक श्रीवास्तव तथा तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक शंकर जिवाल ने तमिलनाडु होमगार्ड सगंठन के बारे में एक लघु फिल्म जारी की है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रति इन कर्मियों की निस्वार्थ सेवा के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

तमिलनाडु के डीजीपी कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि हाल में होमगार्ड अधिकारियों के लिए एक टेलीफोन निर्देशिका भी जारी की गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘तमिलनाडु के होमगार्ड अपने आदर्श वाक्य ‘‘निष्काम सेवा’’ के अनुसार लोगों की सेवा कर रहे हैं। वे बंदोबस्त, यातायात नियमन आदि में मदद करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और पुनर्वास गतिविधियों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।’’

इसमें बताया गया कि वे हेलमेट के उपयोग, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने में भी शामिल हैं।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments