गुवाहाटी, 16 नवंबर (भाषा) मणिपुर के जिरीबाम जिले में जिरी नदी में तैरते पाए गए तीन शव पोस्टमार्टम के लिए असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एसएचसीएच) लाए गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक महिला और दो बच्चों के अज्ञात शव शुक्रवार रात को सिलचर ले जाए गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया।
ऐसा संदेह है कि ये शव सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम जिले से लापता हुए छह लोगों में से तीन लोगों के हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि वे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने मृतकों की शिनाख्त के लिए तस्वीरें एकत्रित कर ली हैं।
इंफाल के जिरीबाम में पाए गए शवों का पोस्टमार्टम वहां बुनियादी ढांचे की कमी के कारण एसएमसीएच में किया जा रहा है।
असम के कछार जिले की सीमा से लगते मणिपुर के जिरीबाम जिले में हाल में हिंसा के बाद कछार में प्राधिकारियों को चौकन्ना कर दिया गया और सीमावर्ती इलाकों में चौबीस घंटे गश्त शुरू कर दी गयी है।
भाषा गोला प्रीति शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.