चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) चेन्नई के गिण्डी स्थित कलैनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (केसीएसएसएच) में एक मरीज की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने शुक्रवार को अचानक विरोध प्रदर्शन किया, जिससे सरकारी अस्पताल में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई।
दो दिन पहले ही यहां चाकूबाजी की एक चौंकाने वाली घटना हुई थी।
मृतक के परिजनों ने चिकित्सा में कथित लापरवाही के खिलाफ अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बहस भी की और दावा किया कि मृतक का उचित उपचार नहीं किया गया।
यह विरोध प्रदर्शन 13 नवंबर को बाह्य रोगी विभाग परिसर में एक मरीज के बेटे द्वारा एक वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ पर चाकू से हमला करने की घटना के तुरंत बाद हुआ।
वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.