जयपुर, 15 नवंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जहां आदिवासी नायकों ने गोविंद गुरु के नेतृत्व में अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज की प्रगति और गौरव के लिए सदैव कार्य करती रहेगी।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए जितना काम हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।
वह आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले के गोविंद गुरु महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी गौरव दिवस मनाया जा रहा है, जिन्होंने अपना जीवन भारत के स्वतंत्रता संग्राम, विरासत व संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.