रीवा (मप्र), 15 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समुदायों को ‘सिकल सेल एनीमिया’ से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सिकल सेल एनीमिया अनुवांशिक विकार है, जिसकी वजह से शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है।
उन्होंने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर रीवा जिले के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में राज्य के पहले ‘हीमोग्लोबिनोपैथी प्रसवपूर्व केंद्र’ का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र विशेष रूप से आदिवासी समूहों समेत विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए रक्त से संबंधित आनुवंशिक विकारों के अनुसंधान, निदान और नैदानिक परीक्षण के लिए समर्पित है।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.