scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलकरण सिंह एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय

करण सिंह एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय

Text Size:

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) करण सिंह ने अनुभवी विष्णु वर्धन को शुक्रवार को यहां 7-6(6), 6-2 से हराकर 25के पुरुष आईटीएफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह इस टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय है।

सातवीं वरीयता प्राप्त 21 वर्षीय करण ने लंदन ओलंपियन वर्धन की चुनौती को एक घंटे 34 मिनट में खत्म किया।

वर्धन के पास शुरुआती सेट को अपने नाम करने का मौका था लेकिन सेट प्वाइंट हासिल करने के बाद वह डबल फॉल्ट कर बैठे और करण ने इसका फायदा उठा लिया। करण ने दूसरे सेट में वर्धन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

इस जीत से शीर्ष 500 रैंकिंग में जगह पक्की करने वाले करण के सामने सेमीफाइनल में डेलिबोर स्वेरसीना की चुनौती होगी।

भुवनेश्वर आईटीएफ के विजेता चेक गणराज्य के इस खिलाड़ी ने  अंतिम आठ के एकतरफा मुकाबले में रूस के इगोर अगाफोनोव को 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त खुमोयुन सुल्तानोव को अमेरिका के जूनियर खिलाड़ी आदित्य गणेशन ने कड़ी टक्कर दी। उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने हालांकि दो घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में सुल्तानोव का मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के बोगदान बोब्रोव से होगा। बोब्रोव ने वाइल्ड कार्ड धारक नितिन कुमार सिन्हा के विजयी क्रम को एक घंटे और 19 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1 की जीत के साथ खत्म किया।

युगल में आर्यन शाह और गणेशन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय अगाफोनोव और बोब्रोव को 7-6 ,6-1 से हराया।

फाइनल में इस जोड़ी का सामना भारत के दूसरी वरीयता प्राप्त एसडी प्रज्वल देव और आदिल कल्याणपुर की जोड़ी से होगा। प्रज्वल और आदिल की जोड़ी ने इंडोनेशिया के एम रिफ्की फित्रियादी और कोरिया के जांग युनसेओक की जोड़ी पर 7-5,6-3 से जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments