चंद्रपुर/यवतमाल/हिंगोली, 15 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वक्फ अधिनियम में संशोधन करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं और वह ऐसा करके रहेंगे और छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का अंत कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वक्फ अधिनियम में संशोधन करना चाहते हैं लेकिन उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे विपक्ष के प्रमुख नेता इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में आज महायुति के उम्मीदवारों के समर्थन में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने घोषणा की कि मोदी सरकार 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर देगी।
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करने की चुनौती दे डाली।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन को आगे बढ़ाएगी।
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी वक्फ बोर्ड के कानून को बदलना चाहते हैं। लेकिन उद्धव जी, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं। उद्धव जी कान खोलकर सुन लीजिए, आप सभी जितना विरोध करना चाहते हैं कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ कानून बदलकर रहेंगे।’’
वक्त (संशोधन) विधेयक, 2024 पर एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अध्ययन कर रही है। विधेयक अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था।
केंद्र सरकार ने विधेयक पेश करते हुए कहा था कि प्रस्तावित कानून का उद्देश्य वक्फ बोर्ड के कामकाज को व्यवस्थित करना और वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन करना है।
शाह ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान में दो खेमे हैं।
शाह ने कहा कि एक खेमा ‘पांडवों’ का है जिसका प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति कर रहा है और दूसरा ‘कौरवों’ का जिसका प्रतिनिधित्व महा विकास आघाडी (एमवीए) कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक सत्य के पक्ष में है, एक असत्य के पक्ष में है। एक ओर विकास और विरासत का संगम लाने वाले नरेन्द्र मोदी जी की महायुति है और दूसरी तरफ सत्ता के लिए ‘औरंगजेब फैन क्लब’ की गोद में बैठने वाले उद्धव ठाकरे और शरद पवार की आघाडी है। इनमें से आपको चुनाव करना है।’’
शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे दावा करते हैं कि उनकी शिवसेना असली है। उन्होंने सवाल किया कि क्या असली शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के खिलाफ जा सकती है?
उन्होंने कहा, ‘‘क्या असली शिवसेना अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने के खिलाफ जा सकती है? उद्धव बाबू अब आपकी सेना केवल उद्धव सेना बनकर रह गई है। असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा कहते थे कि आपके बैंक अकाउंट में खटाखट-खटाखट पैसे पहुंच जाएंगे। राहुल बाबा, हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में आपके वादे पूरे नहीं हुए।’’
शाह ने कहा कि महायुति गठबंधन ने वादा किया है कि महिलाओं को लाडकी बहिन योजना के तहत प्रति माह 2,100 रुपये मिलेंगे।
चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्त कराने के लिए काम किया है। उन्होंने देश को समृद्ध बनाने और दुनिया में इसका सम्मान बढ़ाने के लिए काम किया है।’’
शाह ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में जो भी बचा (नक्सल खतरा) है, हम उसे 31 मार्च 2026 तक समाप्त कर देंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 15.10 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई है।’’
उन्होंने कहा कि यदि राज्य की जनता यहां महायुति की सरकार बनाती है तो महाराष्ट्र का गौरव फिर से बहाल हो जाएगा जो महा विकास आघाडी सरकार के दौरान खो गया था।
हिंगोली में अपनी तीसरी रैली में शाह ने राहुल गांधी को वीर सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बारे में “अच्छे शब्द” बोलने की चुनौती दी।
शाह ने कहा, ”उद्धव जी, अगर आपमें हिम्मत है, तो राहुल बाबा से वीर सावरकर और बालासाहेब के बारे में दो अच्छे शब्द बोलने के लिए कहकर दिखाएं।”
शाह ने कहा, “राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। राहुल बाबा, ध्यान से सुनो, न केवल आप बल्कि आपकी चौथी पीढ़ी भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।”
शाह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने विश्वास के साथ कहा था कि उनकी पार्टी की जीत होगी।
उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में इतना अहंकार…। नतीजे देखिए, हरियाणा में कांग्रेस का सफाया हो गया और भाजपा ने सरकार बना ली।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि सोनिया गांधी ने 20 बार अपने बेटे को लॉन्च करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र चुनाव में उनका ”राहुल विमान” 21वीं बार दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है।”
शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव तय करेगा कि राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब की राह पर।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है, जबकि महा विकास आघाडी के लोग ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का हिस्सा हैं।
शाह ने कहा, ”70 साल तक कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली, लेकिन मोदी जी ने इसे बनवाया।”
उन्होंने कहा, “कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने गांवों, मंदिरों, किसानों की जमीनों और लोगों के घरों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया। हम वक्फ कानून में संशोधन के लिए विधेयक लाए हैं, लेकिन शरद पवार और उनके समर्थक इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।”
शाह ने कहा, ”आप जितना चाहें, इसका विरोध कर सकते हैं, लेकिन मोदी सरकार पूरी ताकत से वक्फ कानून को बदलेगी।”
भाषा वैभव संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.