scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनेटवेब टेक्नोलॉजीज के मुख्य वित्त अधिकारी प्रवल जैन ने इस्तीफा दिया

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के मुख्य वित्त अधिकारी प्रवल जैन ने इस्तीफा दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) सर्वर बनाने वाली घरेलू कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रवल जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने कंपनी के वित्तीय नियंत्रक अंकित कुमार सिंघल को अंतरिम मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘…निदेशक मंडल ने आज यानी 15 नवंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में वर्तमान में वित्तीय नियंत्रक के रूप में कार्य कर रहे अंकित कुमार सिंघल को अंतरिम मुख्य वित्त अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी मनोनीत करने की मंजूरी दे दी है।’’

निदेशक मंडल ने नये सीएफओ के नियुक्त होने तक सिंघल को यह जिम्मेदारी दी है।

सूचना में कहा गया है कि सुचारु बदलाव सुनिश्चित करने के लिए जैन 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी का हिस्सा बने रहेंगे।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments