चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने विवाह के लिए कर्ज देने को अपना वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच ‘वेडिंग लोन डॉट कॉम’ पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने व्यापक ऋण समाधान देने के लिए आईडीएफसी, टाटा कैपिटल, लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी की है।
मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘यह मंच ऋण बेचने से आगे बढ़कर ग्राहकों की वित्तीय भलाई पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सही निर्णय लेने में मदद करेगा।’’
कंपनी के सीईओ मुरुगावेल जानकीरामन ने कहा, ‘‘मैट्रिमोनी पिछले दो दशक से खुशहाल विवाहों की वजह रहा है। हम उन लाखों लोगों के लिए भरोसेमंद भागीदार हैं, जो सही जीवनसाथी ढूंढना चाहते हैं। वेडिंगलोन डॉट कॉम के साथ हम विवाह की योजना बनाने, बजट बनाने और उसे साकार करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करना चाह रहे हैं।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.