जम्मू, 15 नवंबर (भाषा) विवरांत शर्मा (नाबाद 60)) और आबिद मुश्ताक (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से जम्मू कश्मीर ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में तीसरे दिन ही त्रिपुरा को चार विकेट से हरा दिया।
जम्मू कश्मीर ने 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 204 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत से जम्मू कश्मीर के 23 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप ए में विदर्भ (27 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। त्रिपुरा के 12 अंक है और वह पहले की तरह पांचवें स्थान पर है।
अपनी पहली पारी में 165 रन बनाने वाले त्रिपुरा ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 170 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 211 रन पर आउट हो गई।
जम्मू कश्मीर के लिए भी लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा। एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 112 रन था इसके बाद शर्मा और मुश्ताक ने सातवें विकेट के लिए 92 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
उधर कटक में ओडिशा ने लगातार दो मैच में हार झेलने के बाद महाराष्ट्र को तीन विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इस जीत से ओडिशा के 10 अंक हो गए हैं और पांच मैच के बाद वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र के आठ अंक हैं और वह पहले की तरह सातवें स्थान पर है।
इस बीच दिल्ली में खेले जा रहे ग्रुप ए के एक अन्य मैच में मुंबई की टीम सेना के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गई है।
तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर सात विकेट लिए जिससे मुंबई ने सेना को की टीम को दूसरी पारी में 182 रन पर आउट कर दिया।
इस तरह से मुंबई को 135 रन का आसान लक्ष्य मिला। उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 24 रन बनाए थे और अब उसे जीत के लिए 111 रन की जरूरत है। मुंबई 16 अंक लेकर अभी तालिका में तीसरे स्थान पर है।
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.