scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशबिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन और ईसाई मिशनरियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी: मुख्यमंत्री मोहन यादव

बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन और ईसाई मिशनरियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी: मुख्यमंत्री मोहन यादव

Text Size:

शहडोल, 15 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने लोगों की रक्षा के लिए ब्रिटिश औपनिवेशिक आकाओं के साथ-साथ ईसाई मिशनरियों से भी मुकाबला किया।

यादव ने पूर्वी मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल जिले में एक समारोह में कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा ने एक तरफ जल, जंगल और जमीन पर आदिवासी लोगों के अधिकारों के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, तो दूसरी तरफ उन्होंने उन ईसाई मिशनरियों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी जो धर्मांतरण कर रहे थे और हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए और उन्होंने राज्य के जबलपुर और छिंदवाड़ा जिलों में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित दो संग्रहालयों का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1.21 करोड़ की आदिवासी आबादी है, जो देश में सबसे अधिक है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के बाद केवल मोदी ही हैं जिन्होंने समृद्ध आदिवासी संस्कृति को उसका हक दिलाने के लिए अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदिवासियों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ घोषित किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहडोल में जल्द ही हवाई संपर्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments