scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशपुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ तस्कर की मौत, छह अन्य घायल

पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ तस्कर की मौत, छह अन्य घायल

Text Size:

गुरुग्राम, 14 नवंबर (भाषा) पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान बृहस्पतिवार तड़के पशु तस्करों का गायों से भरा वाहन पलट गया, जिससे एक कथित पशु तस्कर की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार गौरक्षा प्रकोष्ठ की एक टीम ने मानेसर में बस पड़ाव के पास कुछ लोगों को गायों को एक ट्रक में चढ़ाते हुए देखा।

उसने बताया कि जब पशु तस्करों ने पुलिस की गाड़ी देखी तो वे पचगांव बिलासपुर रोड की ओर भागने लगे और पचगांव चौक पर ट्रैफिक जाम में फंस गए।

पुलिस की गाड़ी को पीछे देखकर उन्होंने ट्रक तेजी से चलाने की कोशिश की, लेकिन डिवाइडर से टकराने के बाद यह पलट गया। पुलिस ने उन्हें सुबह करीब 3.30 बजे पकड़ा।

पुलिस के अनुसार छह कथित पशु तस्करों को पकड़ लिया गया और एक व्यक्ति ट्रक के नीचे दबा था जिसकी दुर्घटना में मौत हो गई।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments