scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशआम आदमी पार्टी के महेश खीची दिल्ली के अगले महापौर चुने गए

आम आदमी पार्टी के महेश खीची दिल्ली के अगले महापौर चुने गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के महेश खीची को बृहस्पतिवार को दिल्ली का अगला महापौर चुन लिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मिली यह जीत सत्तारूढ़ पार्टी का मनोबल बढ़ाने वाली है।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की ओर से मैदान में उतरे दलित उम्मीदवार खीची ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किशन लाल को मात्र तीन मतों के मामूली अंतर से हराया।

खीची को 133 मत मिले, जबकि लाल को 130 वोट मिले। दो मत अवैध घोषित किए गए।

कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। उपमहापौर के चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है।

आप और भाजपा के बीच लंबे समय तक चले वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। कांग्रेस ने महापौर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल के स्थान पर पूर्ण कार्यकाल की मांग की थी।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश Ravikant

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments