scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशउत्तराखंड में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, स्मैक और चरस बरामद

उत्तराखंड में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, स्मैक और चरस बरामद

Text Size:

देहरादून, 14 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में दो अलग-अलग घटनाओं में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किये जाने के बाद उनके कब्जे से 80 लाख रूपये मूल्य की ‘स्मैक’ तथा 11 लाख रू की चरस बरामद की गयी है।

उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि एसटीएफ मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एएनटीएफ) ने देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र से एक संदिग्ध अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से करीब 80 लाख रूपये की 261 ग्राम स्मैक बरामद की।

उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी बुधवार देर रात कार्गी ग्रांट-मुस्लिम कॉलोनी मार्ग से हुई।

भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मजनूपुर गांव के रहने वाले तालिब खान के रूप में हुई है ।

भुल्लर के अनुसार खान ने पूछताछ में बताया कि यह स्मैक वह अपने गांव मजनूपुर से स्वयं तैयार करके लाया था और यहां हरिद्वार बाईपास में रहने वाले अपने गांव के ही एक अन्य निवासी नाजिम को बेचने वाला था।

उन्होंने बताया कि पहले भी वह नाजिम को कई बार स्मैक दे चुका है जो स्थानीय स्तर पर उसकी आपूर्ति करता है।

भुल्लर ने बताया कि खान के विरूद्ध पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक अन्य घटना में, चंपावत पुलिस ने रीठासाहिब क्षेत्र के बुढ़म में बुधवार रात को मोटरसाइकिल सवार हरियाणा के एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 11 लाख रूपये मूल्य की 11 किलोग्राम चरस बरामद की ।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि हालांकि, एक अन्य आरोपी पुलिस से बचकर भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतक के महम क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय साहिल नेहरा के रूप में हुई है और मामला दर्ज किया गया है। भाषा दीप्ति सं जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments