scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलसिंधू जापान मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में हारी, भारतीय चुनौती समाप्त

सिंधू जापान मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में हारी, भारतीय चुनौती समाप्त

Text Size:

कुमामोतो (जापान), 12 नवंबर (भाषा) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू के प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही बृहस्पतिवार को कुमामोतो मास्टर्स जापान सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई ।

दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू टूर्नामेंट में आखिरी भारतीय खिलाड़ी बची थीं । उनसे पहले लक्ष्य सेन और महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद हारकर बाहर हो चुके हैं ।

सिंधू ने पहला गेम जीतने के बाद लय खो दी और कनाडा की मिचेले ली ने उन्हें 17 . 21, 21 . 16, 21 . 17 से हरा दिया ।

करीब सवा घंटे तक चले मुकाबले में पहले गेम में बराबरी की टक्कर रही । सिंधू ने 11 . 8 की बढत बना ली और उसके बाद लगातार बढत कायम रखकर पहला गेम जीत लिया ।

दूसरे गेम में ली ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और 8 . 3 से बढत बना ली । सिंधू ने वापसी करते हुए स्कोर 16 . 16 कर लिया । इसके बाद ली ने लगातार पांच अंक लेकर बराबरी की ।

निर्णायक गेम में एक समय स्कोर 17 . 17 से बराबर था लेकिन ली ने लगातार चार अंक बनाकर मुकाबला अपने नाम किया । सिंधू की सहज गलतियों ने उनका काम आसान कर दिया ।

ली का सामना अब दक्षिण कोरिया की यू जिन सिम से होगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments