scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशनैनीताल में तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित होगा साहित्य महोत्सव

नैनीताल में तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित होगा साहित्य महोत्सव

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल में तीन साल के अंतराल के बाद शनिवार से ‘हिमालयन इकोज लिटरेचर फेस्टिवल’ का नौवां संस्करण आयोजित होगा।

धरोहर ‘एबॉट्सफोर्ड हाउस’ में आयोजित इस दो दिवसीय साहित्यिक महोत्सव का उद्देश्य हिमालय के बारे में सार्थक संवाद आयोजित करना तथा पर्वतों से जुड़ी पुस्तकों, कविताओं और शोध को बढ़ावा देना है।

साहित्य महोत्सव की संस्थापक जाह्नवी प्रसाद ने एक बयान में कहा, ‘‘हिमालयन इकोज, पर्वतीय आवाजों को बुलंद करने का उत्सव है। यह एक ऐसा उत्सव है जिसमें कला, शिल्प, स्थानीय व्यंजन और संगीत एक साथ एक ही बैनर तले आते हैं। यह भारत का एकमात्र पर्वतीय उत्सव है जिसके मूल में ‘पर्यावरण’ है। इसीलिए मैं इसे भारत का ‘पर्यावरण उत्सव’ भी कहती हूं।’’

भाषा शफीक पवनेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments