चंडीगढ़, 13 नवंबर (भाषा)हरियाणा विधानसभा में बुधवार को उद्योग जगत की दिग्गज हस्ती रतन टाटा और कुछ अन्य प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। रतन टाटा का हाल में निधन हो गया था।
सदन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संदेश पढ़ा।
सदन ने हरियाणा के पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, पूर्व विधायक नरेश यादव और राकेश दौलताबाद को भी श्रद्धांजलि दी।
सदन ने महेंद्रगढ़ जिले में अप्रैल माह में हुए एक हादसे में छह स्कूली बच्चों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया।
विधानसभा ने हरियाणा के 46 वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने मातृभूमि की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया और सर्वोच्च बलिदान दिया।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भी दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी पार्टी की ओर से शोक संदेश पढ़ा और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि भी दी।
विधानसभा के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.