नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये गिरकर चार सप्ताह के निचले स्तर 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
हालांकि, दो दिन की लगातार गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में सुधार आया और यह 1,200 रुपये चढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसका पिछला बंद भाव 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम था।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये गिरकर 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मंगलवार को सोने की कीमत 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘निवेशकों को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के जारी होने का इंतजार है, जिससे सोने में मामूली बढ़त देखने को मिली। इससे समग्र रूप से कमजोर रुझान के बीच कुछ अल्पकालिक समर्थन मिल सकता है।’’
त्रिवेदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के दो प्रतिशत लक्ष्य की ओर सीपीआई के नीचे जाने से ब्याज दरों में कटौती जारी रहने का रास्ता साफ हो सकता है, जिससे लंबी अवधि में सोने को समर्थन मिल सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में मामूली गिरावट आई और यह निचले स्तर पर ही स्थिर रहा। अमेरिकी चुनाव के बाद डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी जारी रही, जिसका कीमती धातुओं की कीमत पर नकारात्मक असर पड़ा।’’
एशियाई बाजार में चांदी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 31.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.