scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशकेरल : वायनाड, चेलक्करा में दोपहर तीन बजे तक 50 फीसदी से अधिक मतदान

केरल : वायनाड, चेलक्करा में दोपहर तीन बजे तक 50 फीसदी से अधिक मतदान

Text Size:

वायनाड/ त्रिशूर (केरल), 13 नवंबर (भाषा) केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह तेजी से मतदान हुआ तथा शुरुआती आठ घंटों में दोनों सीटों पर 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वायनाड में दोपहर 3.10 बजे तक 50.63 फीसदी और चेलक्करा में दोपहर 2.50 बजे तक 50.86 प्रतिशत मदतान दर्ज किया गया।

दोनों सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें जरूर आईं, लेकिन निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने तत्काल उनका निस्तारण कराया।

वायनाड में इस साल जुलाई में भीषण भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित लोगों के लिए स्थापित मतदान केंद्रों पर भावुक नजारा देखने को मिला। मतदाता आपदा के कई महीनों बाद अपने पड़ोसियों और करीबी दोस्तों को देखकर भावुक हो गए।

भूस्खलन से प्रभावित लोगों को उन शिविरों से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष मुफ्त वाहन सेवा उपलब्ध कराई गई, जहां वे अस्थायी रूप से रह रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9.30 बजे तक वायनाड लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 13.7 प्रतिशत था, जो 10.30 बजे 20.54 प्रतिशत, 11.30 बजे 27.43 प्रतिशत और 12.30 बजे 34.38 प्रतिशत हो गया।

चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 9.30 बजे और 10.10 बजे तक क्रमशः 14.64 प्रतिशत और 19.08 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, क्षेत्र में पूर्वाह्न 11.30 बजे तक मतदान प्रतिशत 29.24 फीसदी और 12.15 बजे तक 36.08 फीसदी पर पहुंच गया।

लोग वायनाड में 1,354 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं।

वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की ईरानद, निलांबुर और वंडूर सीट शामिल हैं।

लोकसभा चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली करने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी क्षेत्र में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार नव्या हरिदास से है।

केरल के त्रिशूर जिले की चेलक्करा विधानसभा सीट पर भी लोग उपचुनाव में वोट डालने के लिए सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 177 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चेलक्करा में एलडीएफ नेता के राधाकृष्णन के अलाथुर से लोकसभा के लिए सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है। इस सीट पर कुल छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

चेलक्कारा में यूडीएफ उम्मीदवार राम्या हरिदास, यूडीएफ प्रत्याशी यूआर प्रदीप और राजग के टिकट पर चुनाव लड़ रहे के बालकृष्णन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments