scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशमुंबई में 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए 'डेवलपर' के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई में 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए ‘डेवलपर’ के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक डेवलपर पर एक पुनर्विकसित की जा रही इमारत में रह रहे लोगों से कथित तौर पर 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि इमारत में रहने वाले लोगों से अनुमति लिए बिना उनके फ्लैट बेचकर यह धोखाधड़ी की गई।

अधिकारियों के अनुसार अमरजीत शुक्ला और उनकी कंपनी ‘मिड सिटी हाइट्स’ को पश्चिमी उपनगर वर्सोवा में यारी रोड पर स्थित एक इमारत के पुनर्विकास के कार्य के लिए चुना गया था और उसने निवासियों को निर्धारित समय के भीतर उनके घर उन्हें सौंपने का वादा किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में 13 निवासियों के 14 फ्लैट थे।

उन्होंने बताया कि परियोजना पूरी होने से पहले बिल्डर ने कथित तौर पर कुछ फ्लैट उनके मालिकों को सूचित किये बिना दूसरों को बेच दिए।

उन्होंने कहा कि जब लोगों को तय समय में वादे के मुताबिक फ्लैट नहीं मिले तो उन्होंने इसकी वजह जाननी चाही। इसके बाद उन्हें पता चला कि डेवलपर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद इमारत में रहने वाले लोगों ने वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और डेवलपर पर 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया, जिसके बाद डेवलपर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments