scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशफडणवीस के बाद अजित पवार ने अपने ‘बैग’ की जांच का वीडियो पोस्ट किया

फडणवीस के बाद अजित पवार ने अपने ‘बैग’ की जांच का वीडियो पोस्ट किया

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

पुणे, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के ‘बैग’ की बुधवार को चुनाव कर्मियों ने उस समय तलाशी ली, जब वह चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता पवार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं।

पवार ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए और देश के लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें चुनाव कर्मियों को उनके बारामती विधानसभा क्षेत्र में उनके ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने भी ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच की जा रही है। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो साझा करने के बाद यह पोस्ट किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) के वीडियो में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके (उद्धव ठाकरे) ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है।

पिछले दो दिन में ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की।

ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।

बुधवार को पवार के ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए दृश्यों में एक अधिकारी उनके ‘बैग’ की जांच करते हुए दिखाई देता है। जांच के दौरान अधिकारी को ‘बैग’ में से ‘चकली’ का एक पैकेट और ‘लड्डू’ का एक डिब्बा मिलता है।

पवार ने पोस्ट में कहा, ‘‘आज चुनाव प्रचार के लिए जाते समय निर्वाचन आयोग ने मेरे ‘बैग’ और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की। मैंने पूरा सहयोग किया और मेरा मानना ​​है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइये हम सभी कानून का सम्मान करें और हमारे लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करें।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments