scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशमथुरा रिफाइनरी में आग के कारणों की जांच के लिए समिति

मथुरा रिफाइनरी में आग के कारणों की जांच के लिए समिति

Text Size:

मथुरा, 13 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा रिफाइनरी में ‘क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट’ को चालू करने के दौरान मंगलवार शाम आग लग गई। यद्यपि इसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन आग फैलने से कई कर्मचारी झुलस गए। रिफाइनरी के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

मथुरा रिफाइनरी की वरिष्ठ प्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) रेणु पाठक के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की जा रही है। रिफाइनरी के मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों के आने के साथ समिति का प्रारूप तय किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि विस्फोट की वजह से आग नहीं लगी। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट में नॉन रिटर्न वॉल्व में गड़बड़ी से हाइड्रोजन, भाप में मिल गया जिससे आग लगी।

इस घटना में रिफाइनरी के तीन कर्मचारियों समेत आठ लोग झुलस गए। इनमें जूनियर इंजीनियर के सहायक इरफान (32), शिफ्ट इंचार्ज राजीव कुमार (33) और संविदाकर्मी संतोष (32) को इलाज के लिए दिल्ली में अपोलो अस्पताल भेजा गया है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments