scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमखेलअमनदीप जोहल को ‘प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया’ का सीईओ नियुक्त किया गया

अमनदीप जोहल को ‘प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया’ का सीईओ नियुक्त किया गया

Text Size:

 नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) ‘प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई)’ ने बुधवार को अमनदीप जोहल को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। वह जनवरी 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगे।

  जोहल भारतीय गोल्फ जगत में एक सम्मानित नाम है। उन्हें इस खेल का व्यापक अनुभव भी है।

महान क्रिकेटर कपिल देव ने इस साल जून में पीजीटीआई अध्यक्ष की भूमिका संभाली है। जोहल उत्तम सिंह मुंडी का स्थान लेंगे, जिन्होंने इसकी स्थापना के बाद से संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जोहल एक जनवरी से कार्यभार संभालेंगे। वह 31 दिसंबर तक की अंतरिम अवधि में कार्यभार स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरा करने में मुंडी की सहायता करेंगे।

सीईओ के रूप में जोहल की पदोन्नति का स्वागत करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘‘ अमनदीप लगभग 34 वर्षों से भारतीय और एशियाई गोल्फ सर्किट में हैं। वह पीजीटीआई का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त व्यक्ति है। यह भारत में गोल्फ के लिए रोमांचक समय है और अमनदीप के नेतृत्व में पीजीटीआई भारत और दुनिया भर में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए तत्पर है।’’

जोहल 1985 में जूनियर भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद 1989 में राष्ट्रीय अमेच्योर चैम्पियन बन कर उभरे थे। उनके पास खिलाड़ी और कोच के तौर पर व्यापक अनुभव है। वह पीजीटीआई के बोर्ड सदस्य के साथ एशियाई टूर के संस्थापक सदस्य भी है।

इस 55 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पीजीटीआई को धन्यवाद देता हूं। मैं इसे लेकर रोमांचित हूं।  यह मेरे गोल्फ करियर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments