scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशमुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग अपने प्रतिनिधित्व का अवसर देंगे: प्रियंका गांधी

मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग अपने प्रतिनिधित्व का अवसर देंगे: प्रियंका गांधी

Text Size:

( तस्वीर सहित )

वायनाड (केरल), 13 नवंबर (भाषा) वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को उम्मीद जताई कि इस संसदीय क्षेत्र के लोग उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका देंगे।

कांग्रेस महासचिव ने वायनाड में मतदान केंद्रों का दौरा करते समय यह बयान दिया जहां लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी अपेक्षा है कि वायनाड के लोग मुझे उस प्यार और स्नेह को लौटाने का अवसर देंगे जो उन्होंने मुझे दिया है। वे मुझे अपने लिए काम करने और अपना प्रतिनिधि बनने का अवसर देंगे।’’

वक्फ कानून के मुद्दे पर संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आज इस तरह के विवादों की बात करने का दिन है। आज मतदान का दिन है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और मतदान करेंगे।’’

क्या वह वायनाड में अपने भाई राहुल गांधी की तुलना में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी, इस प्रश्न पर प्रियंका ने कहा, ‘‘यह तो देखना होगा।’’

राहुल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड लोकसभा सीट पर साढ़े तीन लाख वोट से अधिक अंतर से जीत हासिल की थी। 2019 में उनकी जीत का अंतर 4.3 लाख वोट से अधिक था।

वह 2024 के आम चुनाव में वायनाड के साथ रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव जीते थे। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी और यहां उपचुनाव जरूरी हो गया।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments