भोपाल, 13 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुखवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सभी बूथ पर सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान आरंभ हुआ।’’
श्योपुर जिले में विजयपुर सीट पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है।
बुधनी में निवर्तमान विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा में चुने जाने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है।
भाजपा ने बुधनी से विदिशा के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को टिकट दिया है।
विजयपुर में राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
भाषा गोला शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.